दिनांक 3 जुलाई 2024 भारत सरकार के नए नियुक्त श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा युवा मामलों और खेल मंत्री माननीय डॉक्टर मनसुख मांडवीया जी के साथ भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के मार्गदर्शक वरिष्ठ माननीय सांसद जगदंबिका पाल जी के उपस्थिति में संघ के राष्ट्रीय प्रभारी माननीय श्री मनोरंजन कुमार जी तथा कुछ वरिष्ठ अधिकारी जाकर मिले एवं उनका आभार प्रकट किया एवं पिछले त्रिपक्षीय बैठक में श्रम मंत्रालय द्वारा सीकृत मांगों को धरातल पे लागू करने के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। माननीय श्रम रोजगार तथा युवा एवं खेल मंत्री डीआर मनसुख मांडवीया ने हमारे संगठन के सभी अधिकारियों को आश्वासन दिया संसद सत्र के दौरान रेल मंत्रालय के साथ बैठक करके भारतीय रेलवे माल गोदाम पर कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु उचित प्रयास करेंगे।