दिनांक 9 अक्टूबर 2024 भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के सभी सदस्यों के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा। आज के इस दिन में भारत सरकार के श्रम रोजगार मंत्रालय एवं भारतीय रेल मंत्रालय के साथ हमारे संगठन का तीसरा एवं बहुत महत्वपूर्ण एक त्रिपक्षीय बैठक नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में माननीय श्रम मंत्री श्री मनसुख मांडवीया जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में माननीय वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल जी , हमारे संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण कुमार पासवान, संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमार भारत सरकार के केंद्रीय मुख्य श्रम आयुक्त, तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा तैयार किया गया एक विशेष एक्जीक्यूटिव कमिटी जिसमें बोर्ड के बहुत से डायरेक्टर उपस्थित थे ।
पिछले त्रिपक्षीय बैठक में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ को प्राप्त सभी मांगों में से मेडिकल की सुविधा, पेंशन की सुविधा एवं प्रोविडेंट फंड तथा ESIC एवं पीस रेट के हिसाब से वेतनमान को तत्काल प्रभाव में सरकार द्वारा लागू करने के लिए सरकारी अधिकारियों को आदेशित किया गया । साथ ही साथ रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के लिए प्रस्तावित नई पॉलिसी को जल्द से जल्द रिव्यू करके बजट से पहले जमा करने के लिए आदेशित किया गया।