आज दिनांक 8 फरवरी 2024 को भारत के संसद भवन में चल रही बजट सत्र पर रेल बजट घोषणा के पश्चात इस संदर्भ में अपने वक्तव्य को पेश करते हुए डुमरियागंज उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ सांसद माननीय जगदंबिका पाल महोदय ने रेलवे माल गोदाम श्रमिकों की दुख दुर्दशा एवं देश के आपदा के समय इन सभी श्रमिकों की देश के हर एक नागरिक के प्रति कर्तव्य को दर्शाते हुए वर्तमान सरकार तथा रेल मंत्री से आग्रह किया इन सभी श्रमिकों का पीस रेट तय करके डिपार्टमेंटल लेबर सिस्टम को रेल बजट में शामिल करने के माध्यम से उनका उनका उचित रोजगार एवं हक अधिकार को रेल मंत्रालय द्वारा प्राप्त करवाया जाए।
रेलवे माल गोदाम श्रमिकों की प्रति माननीय सांसद श्री जगदंबिका पाल महोदय की सद्भावना एवं सहयोगिता को देखते हुए हम भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के तरफ से डुमरियागंज के सांसद माननीय श्री जगदंबिका पाल महोदय को कोटि-कोटि प्रणाम एवं आभार प्रकट करते हैं। आज का यह विशेष दिन भारत के संसद भवन के रिकॉर्ड में तथा रेलवे माल गोदाम श्रमिकों की आंदोलन में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।