महत्वपूर्ण घोषणा: भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ यह घोषणा कर रहा है कि WWW.BRMGSS.ORG हमारी एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट है। कोई अन्य वेबसाइट जो भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के बारे में जानकारी दिखा रही है, वह नकली है, और हमारा संघ ऐसे वेबसाइट प्रकाशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।

OUR ACHIEVEMENTS

क्रमांकदिनांकपत्रांक सख्याविभाग द्वारा आदेश / पत्राचारसंक्षिप्त विषय / सूचनार्थ / आदेश
1.04.2003D.O.No.2(12)मा0 अ्रम मंत्री, अपर निजी सचिव द्वारामा0 श्रम मंत्री श्रमिक संघ एवं रेल विभाग के साथ त्रिपक्षीय बैठक तय होने की सूचनार्थ |
2.05.11.2003D.O.No.M.15030(24)/03-LWमा० श्रम मंत्री द्वारामा0 रेल मंत्री को समाजिक सुरक्षा के तहत सैनिकों को सुविधाएं देने के बाबत पत्र ।
3.12.02.20042(12)ADS/CM/2004ा0 श्रम मंत्री अपर निजी सचिव द्वाराRLC(C) पश्चिम बंगाल एवं CLC(C) M/O Labour/24/24.05.2004 नई दिल्‍ली को उपरोक्त संदर्भ में तुरंत कार्यवाही हेतु आदेश |
4.26.10.2003मा0 श्रम मंत्री द्वारामा0 श्रम मंत्री द्वारात्रिपक्षीय बैठक जिसमें रेलवे बोर्ड श्रम मंत्री एवं श्रमिक संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए । चर्चा में श्रम मंत्री द्वारा माल गोदाम श्रमिकों को मूलभूत सुविधा अविलंब उपलब्ध कराने का पत्र रेल विभाग को दिया गया |
5.24.02.2004 मा0 श्रम मंत्री, अपर निजी सचिव द्वाराJoint CLC(C)M/O Labour,नई दिल्‍ली आदि को श्रमिकों हेतु बेसिक सुविधा दिलाने के बाबत पत्र |
6.24.02.2004D.O.No. TC-1-982004110 Part VIIरेलवे बोर्ड EDTC(RATES) दवारा मा0 श्रग मंत्री के अपर निजी सचिव को रेलवे माल गोदाम श्रमिकों को समाजिक सुरक्षा योजना के तहत रुविधा देने के बाबत पत्र द्वारा आश्वासन।
7.20.05.2004D.O.No. TC-1-98/304/10/ Part VIIरेलवे बोर्ड EDTC(RATES) द्वारासचिव (श्रम) श्रम मंत्री को माल गोदाम श्रमिकों के मांगों के बाबत रूचना |
8.25.05.2004TC-1/98/304/10/Part IIIEDTC(RATES) रेलवे बोड द्वाराश्रमिक संघ की कुछ मांगो को देने के बाबात महाप्रबंधक (भारतीय रेलवे) को आदेश |
9.24.08.2007M-21021/12/2007 RWDD,TC(RATES) रेलवे बोड द्वाराश्रमिक संघ को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सुविधा दिए जाने के बाबत सूचना |
10.05.2008एस एम / विविध /5 / 08 स्टेशन प्रबंधक पूर्वौत्तर रेलवे, परा द्वारामाल अधीक्षक छपरा को महाप्रबंधक के निर्दशा नुसार पहचान पत्र जारी करने का आदेश |
11.09.02.2009M-2/021/54/2008/RWउप सचिव श्रम मंत्री द्वारासचिव रेलवे बौर्ड को रेलवे माल गोदाम श्रमिकों के बाबत जानकारी उपलब्ध कराने का पत्र ।
12.19.04.2010TC-1/98/304/10/Part VIIरटेशन प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा द्वारामहाप्रबंधक भारतीय रेलवे को माल गोदाम में कार्य करने वाले श्रमिकों की जांच कर जानकारी देने के आदेश |
13.18.09.2013COMML माल गोदाम श्रमिक सघ /18.09.2013उप राचिव श्रम मंत्री द्वाराश्रमिकों की समस्याओं को तुरंत दूर करने का आदेश |
14.11.06.201414 / 34 / 2013/Good(Jun)सचिव रेलवे बोर्ड द्वाराDy, CLC(C) पटना को उपयुक्त कार्यवाही हेतु आदेश |
15.17.06.2014PMO ID No. 2/03/2014 PMO 4/48/36DCM(ore) चक्रधरपुर द्वाराश Sr.DE(Co-ord)सचिव रेलवे बोर्ड को कार्यवाही हेतु आदेश |
16.25.06.2014Misc/Complaint/2014/A1/24Dy, CLC(C) श्रम विभाग (भारत सरकार)ALC(C) पाकुर, झारखंड को कार्यवाही हेतु आदेश |
17.23.07.2014.प्रधानमंत्री कार्यलय S.O. द्वाराश्रमिकों को स्थाई नियुक्ति के बाबत सत्रह सूत्रीय कार्यक्रम में क्रम संख्या आठ में शामिल |
18.28.07.2014.Dy, CLC(C) श्रम विभाग पटना द्वाराNDA एवं प्रधानमंत्री जी के पहले सौ दिन का कार्यक्रम पूरे होने पर NDA एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्य पर संतोष एवं खुशी व्यक्त करते हुए उनके 17 सूत्रीय कार्यक्रम जिस में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर श्रमिकों को स्थाई करने की योजना है का स्वागत किया है, जिसे प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित किया ।
19.11.11.20145/M/2014/ALC-PKRALC(C)मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 10.07.2014 को हिंदुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित सूची की छाया प्रतिCPO EC रेलवे हाजीपुर को श्रमिकों को नियमित करने वाले दिलाने के बाबत पत्र ।
20.05.01.2015कृष्ण मेमोरियल भवन पटना भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ परिवार द्वाराजिपक्षीय बैठक करवाने का निर्णय लिया।
21.10.08.2017MOS(G/M)44/20117ALC(C)पाकुर द्वाराभारतवर्ष के सभी महारेल प्रबंधक को रेलवे माल गोदाम में कार्यरत श्रमिकों को सुविधाएँ देने के संबंध में |
22.21.01.2018लक्ष्मण मेला मैदान, लखनऊमा0 रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा जी Dy.Director/MSR(G)Sectt.छह प्रतिनिधिमण्डल को दिल्‍ली आमंत्रित किया गया जो श्रमिकों के जायज मांगों को उनके समक्ष रख सके |
23.27.01.2019नागांव असममाननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जीमाननीय रेल राज्य मंत्री जी द्वारा श्रमिकों क॑ मूलभूत आवश्कताओं से संबंधित सर्व प्रपत्र का उद्घाटन |
24.09.02.2019.माननीय रेल राज्य मंत्री श्री राजेन गोहैनमाननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के आवास पर रेल मंत्री माननीय श्री पियुष गोयल जी, Member Traffic of Railway Board, Member staff of Railway Board के साथ बैठक कर श्रमिक सघ के माँगों को क्रियानवयन करने का आदेश |
25.07-01-2021..श्रम मंत्रालय में माननीय श्रम मंत्री संतोष गंगवारजी , सांसद श्री जगदम्बिका पालजी एवं राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमारजी के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न |
26.07-12-2021..हरियाणा स्थित पंचकुला में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का सरकारी पंजीकरण उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहनलाल खट्टरजी द्वारा उद्घाटन समारोह सम्पन्न|
27.22-12-2021..सांसद श्री जगदम्बिका पालजी एवं राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमारजी के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री पुनीत शर्मा महोदय के साथ रेल मंत्रालय में बैठक सम्पन्न केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवीजी के साथ संघ के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमारजी का शिष्टाचार भेंट |
28.09-02-2022..माननीय राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमार , माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल माननीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तथा CEO माननीय श्री बी.के. त्रिपाठी के साथ सफल बैठक रेलवे बोर्ड में |
29.16-02-2022..भारतीय रेलवे माल गोदाम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण कुमार पासवानजी , माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णवजी के साथ रेल मंत्रालय में सफल बैठक सम्पन्न |
30.07-04-2022..भारतीय संसदीय समिति , शहरी एवं विकास मंत्रालय , भारत सरकार का असम में भारतीय रेलवे माल गोदाम द्वारा स्वागत |
31.17-05-2022..भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमारजी एवं श्री सांसद श्री जगदम्बिका पालजी के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तथा CEO श्री विजय कुमार त्रिपाठीजी के साथ रेल भवन , नई दिल्ली में बैठक सम्पन्न |
5/5
Facebook
WhatsApp
Twitter