Important topic was discussed about the organization with Chairman of the Indian Railway Goods Board, Honorable Shri V.K Tripathi ji.

Photo Click by- BRMGSS

आज दिनांक 4 नवंबर 2022 भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के तरफ से माननीय राष्ट्रीय प्रभारी जी श्री मनोरंजन कुमार जी एवं संघ के वरिष्ठ पथ प्रदर्शक एवं देश के वरिष्ठ सांसद माननीय जगदंबिका पाल महोदय दोनों ने भारतीय रेलवे माल बोर्ड के चेयरमैन माननीय श्री बीके त्रिपाठी जी से एक सफल बैठक हुआ जिसमें महत्वपूर्ण विषय पर संगठन के बारे में चर्चा हुआ। बोर्ड के चेयरमैन महोदय ने संघ से आग्रह किया देशभर में जहां जहां पर रेलवे माल गोदाम के श्रमिक 24 घंटा काम करते हैं उन सारे गोदाम का सूची एवं श्रमिकों का समस्याओं के बारे में एक विस्तारपूर्वक रिपोर्ट बनाकर जमा किया जाए ताकि रेलवे बोर्ड के तरफ से नया पॉलिसी को लागू करके इन सभी श्रमिकों को भारतीय रेलवे के अंतर्गत लाकर सारी सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाए।
पिछले जुलाई महीने में भारतीय रेलवे बोर्ड के तरफ से रेलवे माल गोदाम पर मूलभूत सुविधाओं को लागू करने के लिए जो नोटिफिकेशन जारी हुआ था उसके लिए भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के तरफ से राष्ट्रीय प्रभारी जी एवं माननीय सांसद जगदंबिका पाल महोदय ने बोर्ड के चेयरमैन महोदय का आभार प्रकट किया। चेयरमैन महोदय के निर्देश अनुसार भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के तरफ से जल्द से जल्द सारे गोदाम एवं श्रमिकों का सूची बनाकर रेलवे बोर्ड के हाथ संघ के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण कुमार पासवान द्वारा समर्पित किया जाएगा।
जय भारत , जय श्रमिक संघ

Facebook
WhatsApp
Twitter

Copyright © 2022 – All rights reserved.