आज दिनांक 22 जुलाई 2020 को श्रम शक्ति भवन में माननीय श्रम मंत्री आदरणीय श्री संतोष गंगवार जी को लोकसभा सांसद माननीय श्री जगदंबिका पाल जी एवं आप के राष्ट्रीय प्रभारी के द्वारा भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ परिवार के तरफ से आदरणीय श्रम मंत्री महोदय को मिलकर उनको धन्यवाद दिए उनका आभार प्रकट किए की उन्होंने जिस घर में सदियों से अंधेरा था उसको नई रोशनी देने का जो उन्होंने काम किए हैं ,
न्यूनतम वेतनमान संहिता बिल में रेलवे माल गोदाम में काम करने वाले श्रमिकों का जो उन्होंने स्थान दिए हैं उसके लिए हम अपने सभी माल गोदाम के श्रमिक एवं हमारे पदाधिकारी के तरफ से माननीय श्रम मंत्री जी को धन्यवाद दिए और उनका हार्दिक अभिनंदन किए साथ ही साथ माननीय मंत्री महोदय जी ने भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ को आश्वस्त किए कि बाकी बचे तीन कोड को जल्द ही लोकसभा सदन में पारित किया जाएगा और आपकी जो बची हुई मांग है उसको जल्द ही रेल मंत्रालय श्रम मंत्रालय.
और श्रमिक संघ के पदाधिकारियों के साथ त्रिपक्षीय बैठक कर भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा एवं कल यानी दिनांक 23 जुलाई 2020 को श्रम मंत्रालय के विशिष्ट पदाधिकारियों के साथ आप के राष्ट्रीय प्रभारी बैठक कर विभिन्न दस्तावेज को जमा करने का काम भी करेंगे !