आज दिनांक 20 जून 2023 को आसाम के गोहाटी स्थित एन. एफ.आर ज़ोन के मुख्यालय में ज़ोन के माननीय रेल महाप्रबंधक महोदय जी के साथ भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री-श्री अरुण कुमार पासवान जी के नेतृत्व में
माननीय राष्ट्रीय प्रभारी- श्री मनोरंजन कुमार जी एवम एन. एफ. जोन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण एवं सफल बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में माननीय राष्ट्रीय महामंत्री जी ने 23 मार्च 2021 को आहूत त्रिपक्षीय बैठक के आलोक में रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के लिए जारी सरकारी सुख सुविधाओं के बारे में, साथ ही रेलवे माल गोदाम के बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के संबंध में एवम रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के लिए जो रेल बोर्ड में नई पॉलिसी बन रही है, उसके आलोक में विस्तार पूर्वक बात चीत की गई।
माननीय रेल महाप्रबंधक महोदय जी ने माननीय राष्ट्रीय महामंत्री जी एवम संघ के एन एफ आर जोन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किए हैं कि अक्टूबर माह तक एन एफ आर जोन के सभी रेलवे माल गोदामों का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कर दिया जाएगा। इस बाबत एक विशेष कमिटी बनाई जाएगी, जिसमे संघ के एन एफ आर जोन के पदाधिकारी भी सम्मिलित रहेंगे, साथ ही रेलवे एवम संघ के पदाधिकारियों की देख रेख में यह कार्य पूर्ण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में एन एफ आर जोन के पदाधिकारियों के अलावे सैकडो की संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।