आज दिनांक 17 जुलाई 2023 भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के माननीय राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमार जी उत्तर पूर्व रेलवे जोन के जनरल मैनेजर (महाप्रबंधक) श्री चंद्रवीर रमन महोदय से भेंट किए एवं सरकार द्वारा रेलवे माल गोदाम के संरचनात्मक परिवर्तन के लिए जो आदेश जारी हुआ है उसको जल्द से जल्द जोन के सभी रेलवे माल गोदाम पर लागू करवाने के लिए आवेदन किया गया। साथ ही साथ भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के द्वारा दिए गए श्रमिकों का पहचान पत्र को उत्तर पूर्व रेलवे जोन द्वारा अधिकृत किया जाए इसके लिए आवेदन किया गया।
सभी विषयों पर चर्चा करते हुए माननीय चंद्रवीर रमन महोदय ने भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी जी को आश्वस्त किया संरचनात्मक विकास के लिए सभी डीआरएम ऑफिस को जल्द से जल्द को सूचित करने का काम करेंगे तथा माल गोदाम के श्रमिकों का परिचय पत्र के विषय में गहन विचार पूर्वक सही कदम उठाने का फैसला लेंगे। साथ ही साथ उन्होंने श्रमिकों का समस्याओं को समझते हुए माननीय राष्ट्रीय प्रभारी जी को आश्वस्त किया वह अपने जोन के तरफ से रेलवे चेयरमैन महोदय को श्रमिकों का वेतन मान सुनिश्चित करके सीधा उनके बैंक खाते तक उनके मजदूरी पहुंचे इस विषय पर आवेदन स्वरूप एक पत्र जारी करेंगे। श्रमिक कल्याण हेतु माननीय चंद्रवीर रमन महोदय का योगदान एवं सहयोग के लिए हम भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के तरफ से उनका आभार प्रकट करते हैं।
आज उत्तर पूर्व रेलवे जोन का महाप्रबंधक महोदय के साथ बैठक समाप्त होने के पश्चात भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के उत्तर पूर्व रेलवे जोन के उपाध्यक्ष माननीय श्री संतोष मणि निषाद महोदय ने अपने सभी जोनल पदाधिकारियों के साथ भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमार जी का भव्य स्वागत समारोह एवं एक दिवसीय कार्यकर्ता समारोह का आयोजन किया था जिसमें उत्तर पूर्व रेलवे जोन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहकर माननीय राष्ट्रीय प्रभारी द्वारा आगे का कार्य प्रणाली के बारे में दिशा-निर्देश प्राप्त किया।